वीडियो: हाईवा व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर,दो की मौत,23 घायल..
कैमूर जिले के उमापुर से 30 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर औरंगाबाद जिले के महुआ धाम जा रहे थे.तभी रोहतास जिले के टेकारी के पास हावड़ा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हाईवा व ट्रैक्टर के टक्कर के बाद टैक्टर पलट गया.जहां हाईवा के चालक समेत 23 लोग घायल हो गए.
रोहतास टॉप न्यूज़,सासाराम: जिले के सड़क हादसा में ट्रैक्टर सवार दो श्रद्धालुओं कि मौत हो गई.जबकि 23 घायलों को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज जारी है.दोनों मृतक तथा सभी घायल कैमूर जिले उमापुर के बताए जाते हैं. घटना रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी कि बताई गई है. मृतक बंधन कुमार तथा अनील बारी कैमूर के उमापुर के बताए गए हैं.
वीडियो:
सदर अस्पताल सासाराम के डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 23 घायलों को सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है.
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि कैमूर जिले के उमापुर से 30 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर औरंगाबाद जिले के महुआ धाम जा रहे थे.तभी रोहतास जिले के टेकारी के पास हावड़ा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हाईवा व ट्रैक्टर के टक्कर के बाद टैक्टर पलट गया.जहां हाईवा के चालक समेत 23 लोग घायल हो गए.
घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज हेतु भेज दिया है. शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई जुट गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
वीडियो:
सासाराम संवादाता रवि वर्मा की रिपोर्ट
Post a Comment