इस बार मात्र 88 हजार एमटी धान की होगी खरीदारी- Rohtas local news
खरीफ फसल वर्ष 2018-19 में धान अधिप्राप्ति कार्य की तिथि वैसे तो सरकार ने 15 नवंबर से ही तय कर दी है, लेकिन जिले में अभी तक एक भी क्रय केंद्र पर खरीद का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, न जिला प्रशासन स्थानीय स्तर पर बैठक कर अधिकारियों के अलावा पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे सका है। इन सबों के बीच सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य भी तय कर दिया है। 15 नवंबर से 31 मार्च 2019 तक पैक्सों व व्यापार मंडलों को 88 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य तय किया है। जबकि पिछले साल 2.10 लाख एमटी लक्ष्य तय किया गया था। साथ ही 15 नवंबर से अगले वर्ष 31 जुलाई तक सीएमआर जमा करने का भी डेडलाइन तय किया गया है।
Post a Comment