Header Ads

एतिहासिक दादी की जयकार से गुंज उठा डेहरी शहर - dadi ki shobhayatra


श्री राणी सती मंदिर कमेटी डेहरी डालमियानगर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला के सहयोग  से राणी सती दादी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में  सैकड़ों बच्चे व बच्चियों दादी जी का पताका लिए हुए चल रहे थे.  शोभायात्रा में पुरुषों, युवक एवं हजारों महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा, पारंपरिक परिधान में कलश लेकर चल रही थीं. दो सजीव झांकियों के साथ भजन मंडली,भजनों की अमृत वर्षा,  युवतियां पारंपरिक पगड़ी धारण कर गले में भव्य मोतियों के माला धारण किए हुए ढ़ोल नगाड़े, बैंड बाजा के साथ चल रही थी। युवतियां हाथों में निशान लेकर, बैंड पार्टी, दादी की झांकी, 3 ऊंट, 5  घोड़ा के साथ एक विशालकाय हाथी भाई-बहनों का समूह नृत्य करते हुए चल रहा था. झांकी के अंत में दादी जी स्वयं रथ पर विराजमान थीं. शोभायात्रा का जगह-जगह पर धार्मिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों तथा कामयाब मिलत कमिटी के अध्यक्ष पिर मोहम्मद राइन के साथ दर्जनों मुश्लिम युवकों द्वारा अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला को फुलो का माला पहनाकर स्वागत किया व शोभायात्रा में चल रहे महिलाओं व पुरुषों के ऊपर फुलो की वर्षा कर स्वागत किया गया। तथा बजरंगदल के संयोजक गोपी कुमार व कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान मंदिर के समीप आधुनिक तकनीक से शोभायात्रा में चल रहे लोगों पर पुष्प वर्षा की गई। तथा दादी जी की आरती उतारी गयी. रास्ते में जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर थानाचौक , बारह पत्थर , अम्बेडकर चौक , कैनाल रोड , चुनाभठा , स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर, पाली पुल होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची.

आयोजन में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 
शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अशोक सरावगी, श्यामसुंदर मेहरिवाल, नीरज मेहरिवाल, पवन मेहरिवाल, संतोष सरावगी, पुरुषोत्तम देवड़ा, सुनील कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू जी, अशोक जोशी ,सुमित गोयंका, सीताराम अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल ,पियूष अग्रवाल, मीना झुनझुनवाला, रिचा गोयंका, बिंदु देवी, किरण कंदोई ,इंदु देवी, नीतू कंदोई, कुसुम मेहरिवाल, ऋषि पाल अग्रवाल, संत शर्मा, कमल डालमिया, वेद शर्मा, गोपाल चंद कंदोई, पार्षद अनीता देवी, गुड्डू चंद्रवंशी ,विमल कुमार सिंह, संजय गुप्ता, मुन्ना लाल कशेरा, मदन कुमार, अनिल कुमार,राम अवतार चौधरी,भोला सिंह,के डी भास्कर आदि प्रमुख लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फोटो - विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए

रिपोर्टर - राम अवतार चौधरी 

1 comment: