Header Ads

जहानाबाद के बाद बिहार के कैमूर में नाबालिग से छेड़खानी-मारपीट, VIDEOS वायरल

पटना: जहानाबाद के बाद बिहार के कैमूर में छेड़खानी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो में एक नाबालिग प्रेमी युगल को पकड़ने के बाद पांच-छह की संख्या में मनचले लड़की से छेड़खानी और मारपीट कर रहे हैं. ये वीडियो बिहार के कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है.
वीडियो वायरल होने के बाद कैमूर एसपी ने भभुआ के डीएसपी अजय प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया. वीडियो में पीड़िता रहम की भीख मांग रही है, लेकिन दरिंदों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. कैमूर एसपी फारेगुद्दीन ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बाकी गुनहगारों को भी जल्द ही दबोच लिया जाएगा. पुलिस ने वीडियो के आधार पर सात लोगों की पहचान की है.

No comments