पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के याद में शोकसभा का हुआ आयोजन ..
रोहतास टॉप न्यूज़, करगहर: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित सेमरी गांव में राजद प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद के आवास पर राजद करगहर प्रभारी उदय प्रताप सिंह के देखरेख में मनरेगा में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की आकस्मिक मृत्यु होने को लेकर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कोचस राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेन्द्र चौहान, दया शंकर सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, श्री भगवान राय, अयोध्या सिंह, बनारसी सिंह, प्रदीप साह, कमख्या सिंह, जनार्दन राय, युवा नेता विकास सिंह, राम दुलार सिंह गांधी जी, रमेश सिंघानियां, गुड्डू पटेल, राम प्रवेश कुशवाहा, कन्हैया जी सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए चालू करवाये गये मनरेगा जैसी सफल योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. तथा उनके अच्छे व्यक्तित्व पर भी चर्चा की.
इस शोकसभा कार्यक्रम में हजारों कि संख्या में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का सामूहिक मौन रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद शकिल अहमद के द्वारा की गई. जबकि सभा का संचालन दीपक रंजन वर्मा ने किया. इस मौके पर इब्राहिम अंसारी, मनोज यादव, अशोक राय, डॉ जय गोपाल यादव, सरोज कुशवाहा, सुनील पासवान, विजय यादव, शकील जावेद, शिवजी यादव, मोहन पहलवान, चंद्रमा कुशवाहा, संतोष यादव, अक्षयवर सिंह मुखिया, हरेराम चौहान, जगदीश सिंह, अरविंद सिंह, मनोज राय, संजय यादव काशी नाथ पाठक सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
Post a Comment