Header Ads

पैक्स गोदामों का बीडीओ ने किया निरीक्षण ..

 


रोहतास टॉप न्यूज़, शिवसागर: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत पताढ़ी , डुमरी एवं शिवसागर पैक्स के निरीक्षण किया गया इस दौरान सहकारिता पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम पताढ़ी पैक्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया की पताढ़ी पैक्स के डिफॉल्टर होने के कारण उसके द्वारा धान की क्रय नहीं किया जा रहा है। 



निरीक्षण  के पश्चात प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि उसके टैगिंग का प्रस्ताव भेजा जा चुका है । उसके बाद डुमरी पैक्स का निरीक्षण किया गया जहाँ पैक्स संबंधित बैनर एवं ककोविड - 19 संबंधित बैनर लगा पाया गया। वहीं, पाया गया कि आठ किसानों द्वारा 82.5 एमटी धान का क्रय किया जा चुका है । धान की खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है । नमी की जांच के लिए मॉइस्चर मीटर भी उपलब्ध पाया गया जिसके द्वारा जाँच करने पर मॉइस्चर 14.9 % पाया गया। क्रय पंजी संधारित था किन्तु किसान पंजीकरण पंजी एवं भण्डार पंजी संधारित नहीं था, जिसे शीघ्र संधारित करने का निर्देश दिया गया। अन्त में शिवसागर पैक्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पैक्स बैनर एवं कोविड - 19 संबंधित बैनर लगा पाया गया । एक किसान द्वारा 20 एमटी धान का क्रय किया गया। धान की खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। यहां भी मॉइस्चर मीटर उपलब्ध पाया गया जिसके द्वारा जाँच करने पर मॉइस्चर 16.2 % डिग्री सेल्सियस पाया गया। वहीं, यहां क्रय पंजी , किसान पंजीकरण पंजी एवं भण्डार पंजी संधारित नहीं था जिसे शीघ्र संधारित करने का निर्देश दिया गया। 


बीडीओ ने बताया कि शेष बचे पैक्सों का भी जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा।

No comments