धुंध के कारण पलटी बस, टला बड़ा हादसा, कई यात्री चोटिल ..
रोहतास टॉप न्यूज़, बक्सर: खबर रोहतास जिले के काराकाट से हैं जहां धुंध के कारण अनियंत्रित होकर एक बस नहर पुल के पास पलट गई। जिसमें 8 से 10 यात्रियों को चोट आई। जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे के बारे में बताया जाता है कि बोकारो से बिक्रमगंज आ रही बस बुधवार सुबह धुंध के कारण रास्ते से नीचे उतरकर नहर में जा घुसी तथा पलट गई। गनीमत थी कि नहर में ज्यादा पानी नहीं था, यात्री किसी तरह बस से निकल गए। कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई। उन लोगों को काराकाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा कर घर भेज दिया गया।
बता दें कि काराकाट बाजार में नहर पर जो पुलिया बना है। वह काफी संकीर्ण है। वहां आए दिन हादसा होते रहता है। बीते रात भी यहां एक गोभी सब्जी ले जा रहे पिकअप पलट गई थी।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिया का रास्ता संकीर्ण होने के कारण धुंध में ड्राइवर को समझ में नहीं आता है और ज्यादातर यह वाहन हादसे के शिकार हो जाते हैं।
Post a Comment