Header Ads

बड़ी ख़बर: केले के ट्रक में छुपाकर आंध्र प्रदेश से बिहार लाया जा रहा साढ़े आठ क्विंटल गांजा बरामद



रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: जिला पुलिस ने 50 से 80 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। यह गाजा ट्रक में लदे केले में छुपाकर आंध्र प्रदेश से बिहार लाया गया था। बता दें कि सासाराम के मुफस्सिल थाना के अदमापुर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लदे 25 बोरा गांजा बरामद किया है। जिसका वजन 8 क्विंटल 52 किलो है। 


मामले में कैमूर जिला के कुदरा थाना के सलथूआ के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह तथा निरंजन कुमार नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जो ट्रक चलाकर आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर बिहार पहुंचे थे। इस संबंध में सासाराम के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। इसके लिए विशेष टीम बनाई गई थी तथा जिला प्रशासन की ओर से अंचलाधिकारी को मजिस्ट्रेट बनाकर छापामारी की गई। इसके बाद पुलिस को भारी सफलता मिली है। आप समझ सकते हैं कि एक ट्रक पर 25 बोरों में गाजा लादकर आंध्र प्रदेश से बिहार तक तस्कर पहुंच गए। सबसे बड़ी बात है कि ट्रक में ऊपर तथा बाहर से केला लदे हुए थे। जिनसे किसी को शक नहीं हो रहा था। लेकिन गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।



No comments