Header Ads

नए जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संभाला पदभार ..

 



रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: जिले के 41 वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया उन्होंने वर्तमान जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित से पदभार लिया। नए जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार 2013 बैच के आईएएस हैं। दरअसल नए साल की शुरुआत में ही जमुई में पदस्थापित डीएम धर्मेन्द्र कुमार को रोहतास का नया जिलाधिकारी बनाया गया  है। वही भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती को जिले का पुलिस कप्तान बनाया है।

जबकि यहा के डीएम पंकज दीक्षित को उद्योग विभाग में तकनिकी निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। वही एसपी सत्यवीर सिंह बीएमपी नौ जमालपुर का कमांडेट बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभी विभागों का निरीक्षण किया तथा मातहतों से मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को सरकारी योजना से लाभान्वित करने तथा विधि व्यवस्था संबंधी कार्यों के लिए वह तत्पर रहेंगे।



No comments