पंचायतीराज के बंधक से मुक्त होने के बाद नलजल का बोरिंग कार्य प्रारंभ..
रोहतास टॉप न्यूज़,शिवसागर: स्थानीय प्रखंड अंतर्गत सोनहर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में पीआरडी विभाग के द्वारा लाखो की लागत खर्च से लगभग 4 वर्षो पहले पानी टँकी का निर्माण कराया गया था।जबकि इसपर लाखो राशि खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है और सरकारी राशि अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों के बीच सिर्फ बंदरबांट बन के रह जा रहा है और ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी पीआरडी विभाग के द्वारा कोई सुधार नही किया गया।इतना ही नही अभी हाल ही में मदेनी गाँव के ग्रामीण ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 3 जुलाई 2023 को सारे नियम को ताख पर रखकर अपने मनमानी रवैया से मेंटेनेंस के नाम पर 1लाख 91 हज़ार रुपए निकाल लिए गए थे जबकि यह नलजल की बोरिंग 3 वर्षो से भसी हुई है जिसका परिणाम था कि गांवों में पानी नही सप्लाई हो रहा है पंरतु सरकार की राशि पीआरडी विभाग ने खर्च का नाम पर शो कर निकाल लिए थे।
नलजल योजना को पीएचडी विभाग के हाथों में जाने की भनक लगते ही हुई है दर्जनो जगहो पर लाखों राशि की निकासी
बिहार सरकार के द्वारा नलजल योजना में गड़बड़ी को शिकायत मिलने के बाद इस योजना को पीएचडी विभाग को सुपुर्द करने को लेकर लेटर जारी कर दिया था।जहा इसकी भनक पीआरडी विभाग को लगते ही सोनहर पंचायत के 7 नंबर वार्ड जैसे कई पंचायतों में भी इसी तरह लाखों की मरम्मति के नाम पर लाखों राशि का बंदरबांट हो गया।विभाग अगर इसकी जांच करे तो कई सारे खुलासे हो सकते हैं।हालांकि पीएचडी विभाग में जाने के बाद उसी नलजल योजना योजना मरम्मति कराया जा रहा है और कार्य मे सुधार हो जाने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
रिपोर्ट: अमित दुबे
Post a Comment