Header Ads

वीडियो: झोपड़ी नुमा घर में लगी आग छह की मौत..

एक गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में लाया गया है. मृतकों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्री,एक पुत्र मोहा कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी शामिल है.

घटनास्थल लोगो की जुटी भीड़ 

रोहतास टॉप न्यूज़,
सासाराम:
जिले के इब्राहिमपुर में ट्रांसफार्मर के चिंगारी से लगी आग से दो झोपड़ी नुमा घर में आग लगने से गर्भवती महिला बच्ची समेत आधा दर्जन लोग कि मौत हो गई.जबकि उक्त घटना में एक आठ वर्षीय बच्ची मोती कुमारी बुरी तरह से झुलस गई. घटना में घायल बच्ची की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है. बताया गया कि कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में भीषण आगलगी की घटना में दो परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत हो गई.

वीडियो:


जबकि एक गंभीर रूप से झूलसी बच्ची को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में लाया गया है. मृतकों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्री, एक पुत्र मोहा कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी शामिल है।

परिजन ने बताया कि देव चौधरी तथा श्याम चौधरी जो आपस में साढ़ू है.जिनके झोपड़ी नुमा घर में ट्रांसफार्मर के चिंगारी से आग लग गई.जबकि चिकित्सक मनीष कुमार ने बताया कि 6 लोगों कि मौत हुई है, तथा झूलसी बच्ची को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज हेतु लाया गया है.

वीडियो:


रिपोर्ट: रवि वर्मा

No comments