Header Ads

बुलडोजर से फूल बरसाकर हुआ पवन सिंह का स्वागत ..

अभिनेता से नेता बने पवन सिंह के रोड शो में भारी संख्या में लोग खासकर युवा एवं महिलाएं शामिल हो रही है. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो पवन सिंह एक झलक पाने के लिए उनके रोड शो में पहुंच रहे हैं. 


 

-काराकाट सीट पर पवन सिंह की एंट्री से बढ़ गया है सियासी तापमान

-कहा- जनता के साथ प्रत्याशियों का भी मिलेगा आशीर्वाद

रोहतास टॉप न्यूज, सासाराम : काराकाट लोकसभा सीट इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है. यहां से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पवन सिंह के द्वारा कड़ी चुनौती दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के राजाराम सिंह भी अपनी जीत का दम भर रहे हैं. भोजपुरी अभिनेता से नेता बने पवन सिंह के रोड शो में भारी संख्या में लोग खासकर युवा एवं महिलाएं शामिल हो रही है. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो पवन सिंह एक झलक पाने के लिए उनके रोड शो में पहुंच रहे हैं. पवन सिंह के रोड शो में उनके समर्थकों के द्वारा बुलडोजर से फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया.


पवन सिंह अपने काराकाट से रोड शो की शुरुआत की जिसके बाद वह बिक्रमगंज संझौली, नोखा, राजपुर, अकोढ़ी गोला होते हुए डेहरी पहुंची.  जिसके बाद औरंगाबाद जिले के बारुण, नबीनगर, दाउदनगर, हसपुरा और गोह में भी उन्होंने रोड शो किया. पवन सिंह से जब यह पूछा गया कि राजाराम सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के सामने वह कैसे टिकेंगे तो उन्होंने बताया कि दोनों उनके अभिभावक है और जनता के साथ उनका भी आशीर्वाद उन्हें मिलेगा.

No comments