Header Ads

काराकाट में PASA ने की उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन देने की घोषणा ..

महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी सह काराकाट लोकसभा के NDA के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा से  मुलाकात कर मोदी जी के नेतृत्व में उपेन्द्र कुशवाहा को अपना समर्थन देने की बात कही है.


-उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में बैठक का हुआ आयोजन

-पीएम मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील

रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम :  ऑल इण्डिया पॉलिटिकल एंड सोशली एक्टिव (पासा) ग्रुप की रोहतास जिला महिला मण्डल की सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी सिंह कुशवाहा ने काराकाट लोक सभा के एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में डेहरी ऑन सोन के चूना भाटा के होटल एक बैठक की गई. बैठक में मीनाक्षी सिंह द्वारा बताया गया कि पासा के वरिष्ठ सदस्यो की सलाह से संगठन के बैनर तले सभी जाति-वर्ग-धर्म-सम्प्रदाय की महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी सह काराकाट लोकसभा के एनडीए के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात कर मोदी जी के नेतृत्व में उपेन्द्र कुशवाहा को अपना समर्थन देने की बात कही है.

कार्यक्रम समारोह में उपेन्द्र कुशवाहा और पार्टी के महिला अध्यक्ष स्मृति कुमुद का भी अभिनंदन किया गया और सभी महिला सदस्यों को सहृदय इसके लिए उपेन्द्र कुशवाहा जी ने धन्यवाद तथा साधुवाद भी अर्पित किया.

मौके पर सुधा कुमारी सिंह, सरिता देवी दास, श्रीमती गुड़िया पासवान, फरजाहा खातून, सुल्ताना परवीन, सोनी महतो, निर्मला देवी, काव्या कुशवाहा, उषा देवी, निर्मला देवी

तथा सलाहकार मंडल में एसएन सिन्हा, चन्द्र कांत सिंह कुशवाहा, कुमार धारवीर, मनीष कुशवाहा, अंकित कुमार सिंह मौजूद रहे.

No comments