सीएम ने जनता को दिया 15 करोड़ की योजनाओं का तोहफा ..
- चेनारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन पासवान ने सीएम को दिया धन्यवाद.
- जनता ने कहा विधायक के कार्यकाल में हुआ है चौमुखी विकास.
रोहतास टॉप न्यूज़, रोहतास: माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्मित सड़क और RCPLWAE (नक्सल सड़क) योजनांतर्गत सड़क का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा सड़क योजना का शिलान्यास किया गया. इस दौरान चेनारी विधानसभा के एससी-एसटी सभापति एवं वर्तमान विधायक ललन पासवान और रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित RCPLWAE(नक्सल सड़क) योजनांतर्गत सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिए.
विधायक ललन पासवान ने सरकार ने जो लगभग 15 करोड़ का योजना देने का कार्य किया है उसके लिए धन्यवाद दिया. चेनारी विधानसभा के विधायक ललन पासवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 16 नक्सल सड़क देने का काम किया. कोई गांव और कोई क्षेत्र नहीं बचा है कि जहां सड़क और नली गली ना हो और इसी वजह से लोग उन्हें सड़क का जाल बिछाने वाले अभिभावक पासवान कहते हैं.
चेनारी विधानसभा के लोगों का कहना है कि पहले क्षेत्र की महिलाओं तथा युवतियों को शाम 6:00 बजे के बाद घर से बाहर निकलने में बहुत डर लगता था. लेकिन आज के समय में इस क्षेत्र के लोगों को पक्की सड़क बन जाने के कारण कहीं भी और कभी भी आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले किसी की तबीयत बिगड़ जाने पर सड़क ना होने की वजह से अस्पताल इलाज हेतु ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. आज के परिवेश में विधायक ललन पासवान के सौजन्य से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. जिससे कि लोगों को काफी सहूलियत मिली.
विधायक के सौजन्य से मलवार से खैरा खोच गांव में सड़क का शिलान्यास किया गया. उक्त सड़क को आजादी से अभी तक लगभग 72 सालों में जगजीवन बाबू के जमाने के बाद किसी ने बनवाने की जहमत उठाई तो वो विधायक करण पासवान है. सड़क का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक ललन पासवान ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है.
मौके पर इंजीनियर पुलकित सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवसागर, अखिलेश तिवारी, शिवबचन पसवान मुखिया, महेंद्र बिंद बिडीसी, मान बाबा, रजनीश,राकेश, विमलेश पांडेय, संतोष बिंद, सोनहार पंचायत के आम जनता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment