नहर में बहता मिला शव, इलाके में सनसनी ..
रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: शिवसागर थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास शनिवार को खुर्माबाद राजवाहा से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गया कि एक व्यक्ति का शव नहर में बहता हुआ देखा गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नहर से बाहर निकाला. उन्होनें बताया कि शव तीन-चार दिन पूर्व का लगता है जो आगे कहीं से बहते हुए यहां नहर में किनारे लगा हुआ था. मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 37 वर्ष है, जिसने हाफ पैंट व फुल शर्ट पहना हुआ है. मृतक के दायें पैर में लोहे की एक कड़ा और गर्दन में गमछा से बंधा हुआ है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है. पुलिस द्वारा शव की पहचान हेतु अन्य थाने में तस्वीर को भेजा गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह
Post a Comment