Header Ads

विकास कार्यों के क्रियान्वयन में अनियमितता नहीं होगी बर्दाश्त: बीडीओ

 


रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: शिवसागर के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने प्रखंड के तीन पंचायतों नाद, करूप एवं सिलारी में बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण सामग्री से कराना होगा. किसी भी तरह की शिथिलता एवं अनियमितता पर संबंधित ग्राम पंचायत  पर कार्रवाई भी की जाएगी. 

उन्होंने कहा कि प्रखंड में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में भी किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 



बीडीओ ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण सरकार के विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कड़ी का एक हिस्सा है. निर्माण स्थल का निरीक्षण के के बाद बीडीओ ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि वह नियमित रूप से स्वयं ही निर्माण की मॉनिटरिंग करते रहेंगे.



रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह

No comments