Header Ads

छह माह की बच्ची को अस्पताल में रोता छोड़ गायब हो गई मां ..



रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: नगर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मां की ममता को भी शर्मसार कर दिया है. दरअसल, स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची एक महिला अपने दूधमुंही बच्ची को छोड़कर गायब हो गई है. महिला के चले जाने के बाद बच्ची को रोता हुआ देख अस्पताल कर्मियों को इस बात का पता चला और फिर बच्ची को पोषण पुनर्वास केंद्र में सौंपा गया. गुरुवार को जहां महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए निर्जला जीवित्पुत्रिका व्रत का अनुष्ठान की थी, वहीं इस तरह की घटना सामने आई.


उपाधीक्षक डॉ. के.एन. तिवारी के बताया कि, पुराने ओपीडी के गैलेरी में एक महिला छह माह की बच्ची को लेकर बैठी थी, जो कुछ ही समय बाद उसे छोड़कर भाग गई. बच्ची को अकेले देख कर्मी अस्पताल प्रबंधन को सूचना दे महिला की तलाश में जुटे गए, लेकिन, जब महिला नहीं मिली तो बच्ची को पोषण पुनर्वास केंद्र में सौंपा गया है. माना जा रहा है कि महिला केवल बच्ची को अस्पताल में छोड़ने के लिए ही आई थी.

No comments