Header Ads

जदयू-भाजपा के बीच सीटों को लेकर कोई तनाव नहीं: रामेश्वर चौरसिया

 


रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: जदयू-भाजपा के बीच सीटों को लेकर कहीं कोई तनाव की स्थिति नहीं है. यह कहना है भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया का. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू का एलायंस 25 साल से भी पुराना है. ऐसे में कौन सी सीटें किसके हित में हैं. वह एलायंस को पता है. ऐसी स्थिति में किसी भी सीट को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है. चूंकि, लोकसभा का चुनाव में आधे आधे पर गठबंधन हुआ था. इसके बाद अब वे लोग विधानसभा के चुनाव में जनता के बीच जा रहे हैं. ऐसे में सीटों को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है. दो से चार दिनों में सब कुछ पटल पर आ जाएगा. एनडीए गठबंधन में जो भी दल शामिल है. उन सबको अपनी-अपनी सीटों को लेकर कहीं कोई गलतफहमी नहीं है. ऐसी स्थिति में जल्द ही एनडीए सभी सीटों को स्पष्ट कर जनता के बीच आएगी.


रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह

No comments