निर्वाचन संबंधी जानकारी से अवगत हुए पदाधिकारी ..
रोहतास टॉप न्यूज़, शिवसागर: 209 करगहर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर रोहतास प्रेमकांत सूर्य (डीसीएलआर) की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के प्रशिक्षण हेतु बैठक की गई. जिसमें शिवसागर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार राम तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधित नियमों की जानकारी दी गई ,साथ ही साथ सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कमजोर मानचित्र एवं मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित सुनिश्चित करना इत्यादि भी बताया गया. ईवीएम के द्वारा सभी को विस्तृत जानकारी दी गई. आपको बताते चलें कि, करगहर विधानसभा के अधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण दी गई.
Post a Comment