Header Ads

युवा समाज सेवक बंटी चौबे लगातार कर रहे मास्क का वितरण ..

 


रोहतास टॉप न्यूज़, शिव सागर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर चिनारी के अन्तर्गत तेलारी बाजार और गांव का भ्रमण कर युवा समाज सेवक बंटी चौबे ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ,घर घर और दुकान दुकान, आम लोगों के बीच मास्क का निशुल्क वितरण किया बंटी चौबे ने तेलारी बाजार और गांव में जा जा कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया निर्देश का पालन करते हुए ,घरों में रहने का अपील की वहीं समाजसेवी बंटी चौबे ने तेलारी गांव और बाजारों में लगभग 2 हजार ग्रामीणों के बीच निशुल्क मास्क का वितरण किया, जो लगातार मास्क का वितरण करते आ रहे हैं जो लोगों ने उनको जय - जयकार की इसे उपयोग करने का भी विधि बताएं, उन्होंने लोगों से कहा कि घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले. गर्म पानी का सेवन करें.  विकास कुमार, इंजीनियर शशि कुमार, प्रभाकर कुमार, गायक प्रिंस तिवारी, प्रवीण कुमार, अंशु उपाध्याय मौजूद रहे.

No comments