आई सी डी एस की सभी सेवाओं से अवगत हुए लोग ..
रोहतास टॉप न्यूज़, शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम कराया गया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा कररूप वन और टू पर स्वयं उपस्थित होकर जनता को आईसीडीएस की सभी सेवाओं से अवगत कराते हुए कराया गया बम्हौर 2 पर चिकित्सा प्रभारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा एनम समन्वयक महिला पर्यवेक्षक केयर के प्रखंड प्रबंधक यूनिसेफ सदस्य बीसीएम बीएचएम प्रवीण कुमार सिंह की उपस्थिति में विटामिन-ए की खुराक 1 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई एवं टीकाकरण का भी जांच की गई।
बाल विकास पदाधिकारी आभा कुमारी के नेतृत्व में बी आर जी के सभी मेंबर के साथ आई एल ए सतत सीखने की प्रक्रिया के तहत मोडयुल संख्या 16 कंगारू मदर केयर की मदद से कमजोर शिशु की देखभाल कैसे करें के बारे में चर्चा की गई। सभी महिला पर्यवेक्षिका को सेक्टर बैठक के दौरान गृह पर भेट कर कमजोर शिशु को पहचान कर उनके अभिभावक को जानकारी देकर कंगारू मदर केयर करने के बारे में बताया जाए एवं उसकी सूची कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाए।
Post a Comment