बंधुआ मजदूर की जिंदगी से मुक्ति देगा नया कृषि कानून : कृषि मंत्री
रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: सासाराम में भारतीय जनता पार्टी ने किसान महासम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी भाग लिया। इस दौरान भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह तथा छेदी पासवान भी उपस्थित हुए। सासाराम के बाल विकास मैदान में आयोजित किसान महासम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री को पगली चादर तथा खेत जोतने वाला 'हल' का प्रतिरूप भेंट किया।
इस दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि पिछले 70 सालों से भारत का किसान बंधुआ की जिंदगी जी रहे थे। उसे नए कृषि कानून से राहत मिलेगी। साथ ही किसानों के जीवन स्तर में सुधार होगा। लेकिन कुछ विरोधी ताकतें किसानों के हित में बात करने पर किसानों को ही भ्रमित करने का काम कर रही है तथा सरकार के विरोध के नाम पर किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों का विरोध कर रही है। इस दौरान नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों को लेकर किए गए कार्यों की चर्चा की तथा विपक्षी के बहकावे में ना आने की अपील करते हुए किसानों को इस बिल का समर्थन करने के लिए आगे आने की बात कही।
Post a Comment