Header Ads

स्वर्गीय शिवधारी सिंह यादव उर्फ पलवान जी की मूर्ति का हुआ अनावरण ..

रोहतास टॉप न्यूज़, शिवसागर:  जिले के शिवसागर प्रखंड के ग्राम मोर में स्वर्गीय शिवधारी सिंह यादव उर्फ पहलवान जी का मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया इनका जन्म 1-1 -1941 में हुआ और इनका निधन 28-12 -2017 में हो गया इनकी पत्नी श्रीमती रामकली देवी के सौजन्य से मूर्ति का विधिवत उद्घाटन करवाया गया इनके दो पुत्री पुष्पा देवी पति सत्येंद्र सिंह उर्फ महेंद्र से उत्पाद विभाग छोटी पुत्री पूनम देवी पति सरोज सिंह शिक्षक के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि विजय मंडल विधायक दिनारा ,अनिल सिंह पूर्व विधानसभा पार्षद उम्मीदवार श्री जीवंत कुशवाहा राजनेता बिहार प्रदेश ,जितेंद्र नटराज युवा राजद जिला अध्यक्ष ,ललन सिंह पूर्व जिला पार्षद सासाराम, हीरामन जी अध्यक्ष जिला यादव सभा, करूप पंचायत के मुखिया पति कृष्णा पासवान ,भोला यादव पूर्व सरपंच, राम इकबाल सिंह, राम आशीष जी पहलवान जी ग्राम पिपरी, भडोल यादव अजय यादव पप्पू यादव विनोद यादव प्रमोद यादव कामेश्वर यादव सुदर्शन उर्फ रिकु पुण्यतिथि 28-12- 2020 को विधिवत पुण्यतिथि मनाया गया और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित मौके पर रहे हैं।



No comments