Header Ads

खनन विभाग की कार्रवाई में दो अत्याधुनिक नाव जब्त ..

 


रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: पुलिस व खनन विभाग ने बालू माफियाओं पर नकेल कसते हुए कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बालू माफिया सोन नद में अत्याधुनिक नाव लगा बालू की निकासी कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही खनन विभाग की टीम के साथ पुलिस ने जरहा घाट में छापामारी की, जिसमें मौके पर से बालू माफिया तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने सोन नद में बालू निकासी के लिए लगाई गई आधुनिक मशीन सहित दो नाव ज़ब्त कर लिया है। बालू माफियाओं की पहचान कर ली गई है। पहचान कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस व खनन विभाग की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। विदित हो कि बालू माफियाओं का कहर इस कदर बढ़ गया था की रात में बालू माफिया ट्रैक्टर के माध्यम से धड़ल्ले से बालू की अवैध निकासी करते हैं।

No comments