पेट्रोल पंप मालिक राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन ..
रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: कोचस में पेट्रोल पंप व्यवसायी राहुल कुशवाहा की 14 दिसम्बर को हुई हत्या का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। पेट्रोल पंप मालिक की हत्या कोचस एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने के लिए जाने के क्रम में लूटने के लिए किया गया था। इस घटना को रोहतास के कुछ अपराधियो के साथ बक्सर के अपराधियो ने अंजाम दिया था। जिसमें गोली मारने वाले से लेकर बाइक चलाने वाले व लाइनर का काम करने वाले सभी छह अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सासाराम एएएसपी के कार्यालय में शनिवार को एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया की राहुल पर दोनो हाथ से गोली बक्सर के अद्यौगिक थाना क्षेत्र के सरिमपुर निवासी सेराज सिद्धीकी उर्फ पाली ने चलाई थी। जबकि पैसा लूटने के दौरान बाइक उसी गांव का तौकिर खां उर्फ ईदानी चला रहा था। बैंक पर पेट्रोल पंप व्यवसायी का पहले से खड़ा होकर बक्सर बाजार निवासी आरिफ हुसैन इंतजार कर रहा था। जबकि लूट और हत्या की घटना में लाइनर का काम करगहर थाना के खुडहुरिया निवासी अलाउदीन अंसारी, नोखा का रिंकल पटेल और भानस पिठवईया गांव निवासी रिशीकांत कर रहे थे। सभी छह अपराधियो को बक्सर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया की कोचस में पेट्रोल पंप मालिक की लूट के दौरान हुई हत्या रोहतास पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

Post a Comment