नव वर्ष के आगमन पर दिव्यांगों को हुआ साइकिल वितरण
रोहतास टॉप न्यूज़, शिवसागर: शुक्रवार को नव वर्ष के शुभ अवसर पर शिवसागर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरी के मुखिया रंजीत सिंह के द्वारा ग्राम कुर्था निवासी स्वर्गीय श्रीकांत शाह की 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया कुंअर को बिजली विभाग से प्राप्त चार लाख 4 लाख रुपयों का चेक हस्तांतरित किया गया। ज्ञात हो कि गुड़िया देवी के पति श्रीकांत शाह की मृत्यु गत वर्ष मई माह में विद्युत आघात से हो गए थी। साथ ही साथ डुमरी पंचायत के 8 विकलांग जनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डुमरी के मुखिया रंजीत सिंह ने सभी लोगों में नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य, श्याम सिंह, सरोज सिंह, चंदन सिंह, शिवपूजन प्रसाद, अनूप कुमार गुप्ता, एवं समस्त ग्रामवासी इस मौके पर उपस्थित थे।




Post a Comment