बिक्रमगंज शहर में बढ़ रहा नकली दवाओं का धंधा ..
रोहतास टॉप न्यूज़, बिक्रमगंज: शहर में कम लागत में अधिक मुनाफा के लिए नकली व जेनरिक दवाओं का कारोबार दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि शहर के अधिकतर दवा दुकानों में नकली दवाओं की बिक्री हो रही है। इसकी लागत मूल्य असली दवा के अपेक्षा कम होती है। दुकनदार ग्राहकों को यह सस्ती एवं नकली दवा ऊंची कीमत पर बेचते हैं। दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को दवा खरीद की रसीद भी नहीं दी जाती है। दुकानों में नशायुक्त दवा भी चोरी छुपे ऊंची कीमतों पर बेची जा रही है। गावों में भी झोलाछाप डॉक्टरों की इन दुकानदारों से मिलीभगत होती है। ऐसे डॉक्टर मरीजों को इन्हीं दुकानों में भेजते हैं।
इस संबंध में बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बाजार में इस तरह की दवाओं के बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। ड्रग इंस्पेक्टर को निरंतर सारी दवा दुकानों की जांच करनी चाहिए।
Post a Comment