Header Ads

चोरी की छह गाड़ियों के साथ सात गिरफ्तार हथियार व कारतूस बरामद ..



रोहतास टॉप न्यूज़, दिनारा: स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से चोरी के दस  मोबाइल पाच मोटरसाइकिल एक स्कार्पियो व एक देशी कट्टा 315 बोर के जिदा तेरह कारतूस के साथ सात अपराधियो को दिनारा एवम भानस ओपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजने मे सफलता हासिल कर ली है।

    इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि भानस ओपी के कुण्ड पुल के पास से हथियार से लैस अपराधियो द्वारा मोटरसाइकिल छिनकर भाग रहे अपराधियो के घर से उक्त समान बरामद करते हुए भानस थाना काण्ड संख्या 9/21,354/20,दिनारा थाना काण्ड संख्या 335/20,बक्सर जिले के राजपुर थाना कांड संख्या221/20,धनसोई थाना कांड संख्या164/20 मे चोरी के समान बरामद किए गए है।इस संबंध मे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेर्तृत्व मे पांच अवर निरीक्षक की टीम गठित कर छापेमारी मे दिनारा निवासी रामनिवास पासवान के पुत्र सुदामा पासवान, फागु पासवान के पुत्र पियूष कुमार,सिगासन पासवान के पुत्र राहुल कुमार उर्फ जंगली, ईसरपुरा गांव निवासी जंगली सिंह के पुत्र अमित कुमार, नमादुन अंसारी के पुत्र लडन अंसारी, रेही सरना गांव निवासी नारायण सिंह के पुत्र राजन कुमार को थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, भानस ओपीध्यक्छ कृपाल मौजूद थे।



No comments