Header Ads

ट्रक ने मारी महिला थाने की जिप्सी में टक्कर, बाल- बाल बची थानाध्यक्षा ..

रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: ओवरलोडेड अनियंत्रित ट्रक ने महिला थाने की जिप्सी को टक्कर मार दी हालांकि इस हादसे में जिप्सी पर सवार महिला थाने की थानाध्यक्षा अनंता कुमारी व महिला पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गई पर जिप्सी छतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला थाने की थानाध्यक्षा अनन्ता कुमारी जिला मुख्यालय न्यायालय से डिहरी लौट रही थी तभी एनएच-2 पर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के समीप ओवरलोडेड ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ दूर तक जिप्सी घिसटती चली गई। 



महिला थानाध्यक्षा ने बताया कि वह और महिला पुलिस कर्मी हादसे में बाल बाल बच गई है वरना बड़ा हादसा हो सकता था।वही हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार गया। मौके पर पहुंची डिहरी थाने की पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 34 एआई 1137 को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।



No comments