Header Ads

मध्य विद्यालय तोरनी में प्रगति पत्रक वितरण समारोह में पहुंचे बीईओ ..

इसी कड़ी मे बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा एक से आठ वर्ग के लिखित परीक्षा के साथ मौखिक रूप से परीक्षा लिया है. जिसमें सभी छात्रों को प्रगति पत्रक का वितरण मध्य विद्यालय तोरनी मे बीईओ राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया है.


रोहतास टॉप न्यूज़,
शिवसागर:
प्रंखड मुख्यालय मे शनिवार को शिक्षा क्षेत्र में छात्रों के आधार भूत बुनियादी सुविधाओं के साथ शैक्षणिक स्तर पर विस्तार के लिए विभाग द्वारा अनेक कार्य किया जा रहा है.जो नीजी शिक्षण संस्थाओं को मात दे रहा है.इसी कड़ी मे बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा एक से आठ वर्ग के लिखित परीक्षा के साथ मौखिक रूप से परीक्षा लिया है. जिसमें सभी छात्रों को प्रगति पत्रक का वितरण मध्य विद्यालय तोरनी मे बीईओ राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया है.

उन्होंने अभिभावकों से कहा हमारी शिक्षा विभाग द्वारा 35 छात्रों पर एक शिक्षक की नियुक्ति की और है.अब भवन,पुस्तक, पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, सहित अन्य कार्यक्रमों को सरकार द्वारा निर्धारित समय पर किया जा रहा है.अतः आप प्राइवेट स्कूलों के चक्कर में न पड़े,बच्चों को स्कूल भेजे तथा शिक्षित बनाए.इस अवसर पर छात्रों के साथ अभिभावकों व शिक्षकों में उत्साह रहा है.इस विधालय मे त्यौहार मनाया गया है.

मौके पर विधालय प्रधानाचार्य कमलेश कुमार राय,रामाकांत शमाँ,राम सेवक राम,चंन्दन गुप्ता,अभय कुमार, शम्भु वमाँ,अभय सिंह,समीर रहमान, मृत्युंजय गुप्ता,वंदना कुमारी, सीमा गुप्ता,संजना कुमारी,अभिभावकों मे अरविंद शमाँ,चंन्द्रदेव प्रकाश,मनतारो कुअँर,राधिका देवी,समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे है.

रिपोर्ट: अमित दुबे

No comments