Header Ads

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों को दिए टास्क ..

 


रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम : विधान सभा चुनाव को ले डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने रविवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में अधिकारियों की बैठक की, बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले अफसरों को टास्क सौंपा गया.


जिला पदाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में जो भी व्यक्ति खलल पैदा करे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके विरूद्ध धारा सक्षम अधिकारी 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे. साथ ही अवैध शराब के विरूद्ध सतत अभियान चलाया जाएगा. शस्त्रों का सत्यापन कार्य को भी जल्द पूरा कर उसका प्रतिवेदन अधिकारी सौंपें. मतदान केंद्रों का लोकेशन व सत्यापन कार्य को पूरा तय समय के अंदर पूरा करने का निर्देश चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों को दिया गया.



बैठक में एसपी सत्यवीर सिंह, एडीएम लालबाबू सिंह, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, डेहरी के सुशील कुमार सिंह, बिक्रमगंज के विजयंत, सदर डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार के अलावा सभी विधान सभा के निर्वाची अधिकारी, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे.

No comments