Header Ads

याद किए गए अमर शहीद जगदेव प्रसाद ..

 


रोहतास टॉप न्यूज़, कुशवाहा सभा भवन समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीद दिवंगत नेता जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस समारोह सासाराम के कुशवाहा सभा भवन में विधिवत मनाया गया. अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता तथा सत नारायण स्वामी के संचालन में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया. समारोह का उद्घाटन जिला यादव महासभा के अध्यक्ष सुग्रीव सिंह एवं मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय संयोजक रवि मौर्य ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. 


समारोह के मुख्य अतिथि शोषित समाज दल के राष्ट्रीय समिति सदस्य विश्वनाथ शाह ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने शोषित और दलितों के हक हुकूमत के लिए सामाजिक न्याय एवं सामाजिक बदलाव के लिए अपनी शहादत देकर सामाजिक न्याय के शक्तियों की मजबूत किया है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समारोह के वक्ताओं में शोभनाथ सिंह यादव, रविंद्र प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, राम नरेश महतो, राजेन्द्र सिंह, टेंगर पासवान, राम अवतार मौर्य, रामदास सिंह, मुकेश प्रसाद, रामजी अम्बेडकर गुपुत सिंह, विजय कुमार, कामता सिंह, राम मोहन सिंह, रामकृपाल महतो समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह

No comments