नगर निकाय गठन के बाद बदलेगी जिले के सौ गांवों की तस्वीर ..
रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: आने वाले दिनों में सौ से अधिक गांवों की तस्वीर बदलने वाली है। कारण कि सरकार द्वारा नए सिरे से नगर निकायों के गठन करने के बाद जिले के लगभग एक सौ गांव अब शहर का हिस्सा बन गए हैं। नगर विकास व आवास विभाग की ओर से विधिवत अधिसूचना जारी करते हुए प्रभावित होने वाले व्यक्तियों से एक माह के अंदर अपना विचार देने को कहा है, ताकि उसपर अग्रतर कार्रवाई की जा सके। विभागीय स्तर से इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।
नगर निकाय का गठन 2011 जनसंख्या को मान कर किया गया है। नवगठित नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत में शामिल ग्राम पंचायतों के कौन सा गांव किस वार्ड में शामिल होगा, यह अभी तय नहीं हो सका है। कारण कि नए सिरे से वार्डों का परिसीमन कार्य करना बाकी है। लेकिन इतना तय है कि नए सिरे से नगर निकाय के गठन होने के बाद उसमें शामिल किए गए गांवों में आधारभूत संरचना के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सड़क, लाइट समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के लोगों को भी मिलने लगेगी। भूमि की सरकारी कीमत भी बढ़ जाएगी और लोगों को होल्डिंग टैक्स समेत अन्य का भुगतान अधिक करना पड़ेगा।
नगर निगम सासाराम :
कुल आबादी : 263579
शामिल गांव : सासाराम प्रखंड के तुर्की, तकिया, मुरादाबाद कला, बाराडीह, धुआं, करमडिहरी, तेतरी, हरिपुर, उचितपुर, नेकरा, नियाय, सेमरा, बैजला, हेतीमपुर, महद्दीगंज, धनपुरवा, डिलियां, मिर्जापुर उधोपुर, मदैनी, शुंभा, अहरांव, मिश्रीपुर, मदुरिया, कुराईच, कठडिहरी, गोटपा, घटमापुर, दुर्गापुर, अमरी, दवनपुर, करमा, निमा, बसंतपुर, अदमापुर, सिंगुही, खैरी, नौंगाई, निरंजनपुर, विशुनपुरा, महरिनयां, भदोखरा, करपुरवा, पटनवां, कटहदा, बेलहर, सिकरिया, कोटा, रजोखर, आशिकपुर, महुआ डिहरा, जबदा, सोनगांवा, मुरही सराय, मलांव, अगिनी, गिजवाही, कंचनुपर, कुरदांव, करवंदिया, बांसा, अमरा, गायघाट, फाजिलपुर, धनकढ़ा, उतमपुर, हरासा, बलथुआ, बनरसिया, बेलाढ़ी, खैरा, भताढ़ी, करसेरूआ, बेदा, लखरवां, मुरादाबाद खुर्द के अलावा शिवसागर प्रखंड के कुम्हऊ, रामपुर जोई, देहरा, डोरियांव, सैदाबाद, मोर पट्टी, चतुर्भुज पट्टी
नगर परिषद नोखा :
कुल आबादी : 40120
शामिल गांव: नोखा के अलावा घोसिया, जबरा, सलेमपुर, बलिगांवा व धारूपुर
नगर पंचायत काराकाट
कुल आबादी: 15574
शामिल गांव - गोड़ारी, नाद, बाद, तेनुआ, चिल्हा, करूप व जमुआ
नगर पंचायत चेनारी (कुल आबादी 19596)
शामिल गांव - चेनारी, भरंदुआ, हाटा, बनौली, लॉजी
नगर पंचायत दिनारा (कुल आबादी 14579)
शामिल गांव - दिनारा व कुंड
नगर पंचायत रोहतास
कुल आबादी 14361
शामिल गांव - अकबरपुर व उचैला
Post a Comment