Header Ads

नव वर्ष में बदल गए जिले के डीएम-एसपी

 


रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम  नए साल में जिला के डीएम और एसपी बदल गए हैं। जमुई में पद स्थापित डीएम धर्मेन्द्र कुमार को नया जिलाधिकारी बनाया गया  है। वही भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती को जिले का पुलिस कप्तान बनाया है।

जबकि यहा के डीएम पंकज दीक्षित को उद्योग विभाग में तकनिकी निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। वही एसपी सत्यवीर सिंह बीएमपी नौ जमालपुर का कमांडेट बनाया गया है। स्थानांतरित आधिकारियों को शीघ्र ही नए स्थान पर योगदान करने के निर्देश दिया गया है । नए डीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच के अधिकारी है वही नव पदस्थापित एसपी भारतीय पुलिस सेवा 2011 बैच के अफसर हैं।



गौरतलब है कि इन दोनों अधिकारियो की पोस्टिग  अप्रैल - मई 2018 में सरकार ने की थी। निवर्तमान डीएम व एसपी ने अपने पौने तीन साल के कार्यकाल में विकास के साथ शांती बहाल करने की दिशा में कई कार्य किए। नए पद स्थापित डीएम व एसपी को विकास व शांति बहाली की दिशा मे कई और कदम उठाने होंगे । कारण की हाल के महीने में जिस तरह से जिले में आपराधिक घटनाओ  मे वृद्धि हुई है, उससे जिले के लोगो में भय व दहशत व्याप्त है । इसके अलावा अवैध खनन व ओवर लोडिग वाहनो के परिचालन पर रोक लगाना भी चुनौती साबित होगा। अब देखना होगा कि नए पदाधिकारी किस प्रकार इन चुनौतियों का सामना करते हैं।



No comments