Header Ads

जन-जन तक पहुंचाया जाएगा सरकार का काम: जय कुमार सिंह

रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: राज्य सरकार के विकास कार्यो को जन-जन तक जदयु पहुंचाएंगी साथ ही साथ प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक पुनः पार्टी को मजबूत किया जाएगा। उक्त बातें स्थानीय पार्टी कार्यालय लालगंज में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के हार की समीक्षा की गई जिसमें एनडीए गठबंधन को वोट बिखराव कारण रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्यो की जानकारी जन जन तक नहीं पहुंचाना भी हार का कारण रहा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हुआ है । पूर्व राजद सरकार में शाम होते ही लोग घर में बंद हो जाते थे लेकिन, नीतीश कुमार की सरकार में लोग स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं किसी प्रकार का भय नहीं है। जय कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग अपने स्तर से अपने अपने क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किया योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया लेकिन, लोगों को बताने में कहीं न कहीं हम लोग से चूक हुई है। सामूहिक रूप से हम लोग जन जन तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे उन्होंने कहा कि एनडीए धरातल पर दिखावा वह भी हार का कारण रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जिला अध्यक्ष नोखा के प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि कई लोग पार्टी में रहते हुए भितरघात किए हैं जिनको चिन्हित किया गया है ऐसे कार्यकर्ता को पार्टी द्वारा करवाई की जाएगी मौके पर चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान करगहर विधानसभा के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह सासाराम के पूर्व विधायक अशोक कुमार, राकेश कुमार, रेहाना खातू,  संगीता सिंह, अजय सिंह मौके पर उपस्थित रहे।


No comments