Header Ads

जल भरी के साथ हुआ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ ..

 


रोहतास टॉप न्यूज़, चेनारी: प्रखंड चेनारी क्षेत्र के ग्राम टेकारी वनस्पति स्थान के परिसर में श्री शतचंडी महायज्ञ का आरंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ जो आगामी 28 जनवरी तक चलेगा। 28 जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा। महायज्ञ का आयोजन दतात्रेय वंशानुगत अवधूत योगी श्री श्री 1008 श्री बाबा गंगाराम जी महाराज जी के कृपा पात्र अनंत विभूषित जगतगुरु श्री अधोर आचार्य बाबा दुखिया राम जी श्री महाराज जी अवधूत रामनगर पड़ाव के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर महायज्ञ समिति टेकारी इसके प्रबंधन प्रबंधन तौर पर कार्य कर रही है। स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में संतों की टीम महात्माओं का सहयोग कर रही है। सहयोग करने वालों में प्रकाश कुमार सिंह,  राजा सिंह, राकेश कुमार, यादव मनोज जायसवाल,  संजय सिंह सचिव विकास कुमार ,उप सचिव संजय कुशवाहा ,उप कोषाध्यक्ष लाल मोहर सिंह ,राम अवतार सिंह, राजेश कुशवाहा , अखिलेश कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, गुरु जी सोहराबुद्दीन, खुरमाबाद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी एवं ग्रामीण जनता ने कलश यात्रा में भाग लिया और आज इन लोगों के सानिध्य में संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके विधिवत मंच का उद्घाटन किया. कथा का शुभारंभ दुखिया राम बाबा के द्वारा भक्तों को श्रवण कराया गया.



No comments