Header Ads

1 लाख की इनामी दंगल कुश्ती का हुआ आयोजन ..



रोहतास टॉप न्यूज़, शिवसागर: स्थानीय प्रखंड में 1 लाख रुपये की इनामी कुश्ती का आयोजन किया गया है। यह आयोजन एकलव्य युवा क्लब के द्वारा किया गया है। जिसमें क्लब द्वारा दौड़, कुश्ती क्विज प्रतियोगिता आयोजित है। 



रविवार को 5 किलोमीटर हॉफ मैराथन दौड़ की शुरुआत समाजसेवी धीरज कुमार एवं बबलू ने हरी झंडी दिखाकर किया। 5 किलोमीटर हॉफ मैराथन दौड़ के विजेता को 5 हज़ार रुपये नगद और एक रेंजर साइकिल का इनाम शिवसागर दक्षिणी जिला पार्षद भावी प्रत्याशी कुमारी सुप्रिया रानी के द्वारा दिया गया। द्वितीय विजेता को 2 हज़ार रुपये की नगद राशि एवं तृतीय विजेता को 17 सौ रुपये की नगद राशि भारत सरकार की पूर्व कोयला मंत्री श्रीमती कांति के द्वारा प्रदान की गयी। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर एक रेंजर साइकिल प्रमाण पत्र और मेडल के साथ सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय विजेता को मेडल के साथ सम्मानित किया जाएगा। 



मौके पर एकलव्य युवा क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार, अजय यादव रोहतास कुश्ती संघ के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष लल्लू यादव, प्रबंधक अजय यादव, संस्थापक रमाशंकर सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य) विनोद राम, प्रमोद कुमार, संतु चेरो, दिनेश पासवान, नरेश पासवान, एवं समस्त एक नवयुवक क्लब के सदस्यगण और ग्रामीण जनता मौजूद रही।

No comments