Header Ads

भाजपा युवा नेता ने पिता की पुण्यतिथि पर बांटे कंबल ..

 


रोहतास टॉप न्यूज़, शिवसागर: भाजपा के युवा मोर्चा के नेता इंजीनियर पुलकित सिंह के पिताजी स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह की पहली पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव नाद में मनाई गई। इंजीनियर श्री पुलकित सिंह ने अपने पिताजी की पहली  पुण्यतिथि पर तकिया स्थित बढ़िया बाग में गरीब एवं असहाय के बीच कंबल वितरण किया। श्री  सिंह ने कहा कि पिताजी का विरोध हुआ पर कोई विपक्ष नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं उनके सपने को साकार कर लूंगा और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का अथक प्रयास करूंगा। इस मौके पर बिट्टू सिंह, स्पर्श कुमार, अभिनव नीरज, पंकज सिंह, राधेश्याम, मोनू सिंह, सुमित सिंह बिट्टू, चंदन गुप्ता, धर्मेंद्र , विकास, रिशु सिंह, अमित राठौर एवं समस्त मित्रगण इस मौके पर उपस्थित रहे।



No comments