भूतपूर्व पैक्स अध्यक्ष की माता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई राजनीतिक दिग्गज ..
रोहतास टॉप न्यूज़, दिनारा: भूतपूर्व मुखिया शहरी तिवारी तथा भूतपूर्व पैक्स अध्यक्ष जंगली तिवारी की माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में जहाँ महादलित परिवार में शहरी तिवारी के सहयोग से वस्त्र (साड़ी) वितरण के साथ में कंबल वितरण भी किया गया।
इस दौरान तमाम राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहा जिनमें बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, कैमूर एमएलसी संतोष कुमार सिंह, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री संतोष निराला, कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, सिकरौल पंचायत मुखिया विभोर कुमार द्विवेदी उर्फ़ बिट्टू जीजाजी, पतरकोना मुखिया रामजी तिवारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र व भाजपा नेता अविरल शाश्वत चौबे, पूर्व बक्सर सांसद प्रत्याशी पाटलिपुत्र ग्रुप चेयरमैन अनिल सिंह, बिक्रमगंज चेयरमैन, बिक्रमगंज प्रमुख, काराकाट लोकसभा प्रत्याशी ममता पांडेय, मुन्ना राय, बिट्टू सिंह, संजीव मिश्रा, करण सिंह, रिंकू चौबे इत्यादि लोग उपस्थित हुए।
Post a Comment