जिले में आन- बान -शान से लहराया तिरंगा ..
रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को जिला मुख्यालय फजलगंज स्टेडियम मैदान में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। समारोह में मौजूद एसपी आशीष भारती सहित जिला पुलिस के जवानों व एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं, कचहरी परिसर में जिला जज राजेंद्र सिंह ने झंडोत्तोलन किया। समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर में डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, सदर अनुमंडल कार्यालय पर मनोज कुमार व डीएसपी कार्यालय पर एसडीपीओ विनोद रावत ने झंडा फहराया। सदर प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख राम कुमारी देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वही शिव सागर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख ने ध्वजारोहण किया। डीएम ने अपने संबोधन में विकसित जिला बनाने में सब से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय रोहतास जिला में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी इस मौके पर कई प्रशासनिक पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment