Header Ads

बालू लदे ट्रक व डंफर में जोरदार टक्कर, चालक घायल,इलाज जारी..

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले में जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी चालक को प्राथमिक इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


रोहतास टॉप न्यूज़,
सासाराम:
जिले के बिक्रमगंज-डुमरांव पथ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 120 पर तेंदुनी टोला के समीप बालू लदे ट्रक व डंफर में जोरदार टक्कर हो गई.घटना में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, नासरीगंज की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक जबकि मलियाबाग की ओर से आ रहे डंफर में जोरदार टक्कर हो गई.टक्कर इतना जबरदस्त रहा की सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल,पेड़ व नगर परिषद के द्वारा लगाए गए नेम बोर्ड में जा टकराया. घटना में डंफर के चालक बुरी तरह से घायल हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले में जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी चालक को प्राथमिक इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कहते है थानाध्यक्ष

उक्त घटना में एक चालक घायल हुआ है.जख्मी चालक का नाम अभी हमारे संज्ञान में नहीं है. जैसे ही जख्मी चालक का नाम हमारे संज्ञान में आएगा उसकी सूचना दे दी जाएगी.

ललन कुमार

थानाध्यक्ष,बिक्रमगंज

No comments