पोखरा ने डूबने से बच्चा की मौत,परिजनों में मचा कोहराम..
मृतक बच्चा अपने नानी के श्राद्ध क्रम में रोहतास के सिरसियाँ गाँव के राजिंद्र गुप्ता के घर पर आया था.बच्चों के साथ वो स्नान करने के लिए तालाब में चला गया था.नहाने के दौरान दो से तीन बच्चे डूबने लगे. आदित्य बचाने के लिए गाय ग्रामीण परंतु काफी देर पानी में डूबने से आदित्य की मौत हो गई.
रोहतास टॉप न्यूज़,सासाराम:जिले के करगहर थाना क्षेत्र के सिरिसियाँ गाँव में पोखरा में डुबने से एक बच्चे की मौत हो गई .घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गई. मृतक मासूम की पहचान बक्सर जिले के मुरार गांव निवासी सोनू कुमार का पुत्र 10 वर्षीय आदित्य कुमार है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,मृतक बच्चा अपने नानी के श्राद्ध क्रम में रोहतास के सिरसियाँ गाँव के राजिंद्र गुप्ता के घर पर आया था.बच्चों के साथ वो स्नान करने के लिए तालाब में चला गया था.नहाने के दौरान दो से तीन बच्चे डूबने लगे. आदित्य बचाने के लिए गाय ग्रामीण परंतु काफी देर पानी में डूबने से आदित्य की मौत हो गई. घटना की सूचना पर सीओ एवं थानाध्यक्ष को दिया गया.सूचना के बाद घटनास्थल पर थाने के पुलिस व सीओ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
Post a Comment