गुप्ता धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी पलटी, 20 श्रद्धालु घायल,इलाज जारी..
उक्त वाहन में सवार 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .घटना के बाद तत्काल एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी में भर्ती किया गया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया है.
रोहतास टॉप न्यूज़,सासाराम: सासाराम - चौसा पथ पर करगहर पेट्रोल पंप के समीप बक्सर से गुप्ता धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी गहरे खाई में पलट गई.घटना में उक्त वाहन में सवार 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .घटना के बाद तत्काल एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी में भर्ती किया गया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया है.उक्त घटना में शामिल लालती देवी, फूलकुमारी देवी, मनीषा देवी, राधिका देवी, मनोज साह ,रामदुलार साह, ललन यादव ,मीना देवी, हीरा मोती देवी ,वीरेंद्र यादव ,छोटी देवी, राजू यादव, कमला देवी, गिरिजा देवी ,लाली देवी, रामकेश्वर यादव, संजय कुमार, रविकुमार सहित 20 महिला पुरुष है.
कहते है अधिकारी
बक्सर जिले के गगउरा गांव के श्रद्धालु गंगाजल लेकर गुप्ता धाम में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे.तभी सासाराम चौसा पथ में स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई.जिसमे 20लोगो घायल हो गए है.पांच लोगो की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है.
पंकज कुमार
प्रशिक्षु डीएसपी
कहते है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
उक्त घटना में कुल 20 लोग घायल है.जबकि 15 लोगों की स्थिति सामान्य है. पांच लोगों के सिर गंभीर चोटें आने की कारण सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है.
डॉ अनिल कुमार
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
रिपोर्ट: अमित दुबे,रवि वर्मा
Post a Comment