डीएम ने चलाई साइकिल, मतदान के लिए किया जागरूक ..
रोहतास टॉप न्यूज़, सासाराम: 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय से साइकिल रैली निकाली गई जिसे डीएम धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता को ले निकाली गई साइकिल रैली में डीएम व अधिकारियों ने भी साइकिल चला लोगों को मतदान करने के लिए उत्प्रेरित किया। वही मल्टीपर पर्स हॉल में अधिकारियों व अन्य लोगों ने निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी ली । शपथ के माध्यम से कहा गया कि वह बिना प्रलोभन व भयमुक्त होकर मतदान करेंगे ।
निर्वाचन विभाग में जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ पुरस्कृत करने की एक सूची बनाई है। निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय ने बताया कि चयनित सभी बीएलओ को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। साइकिल रैली को निकालने के समय कलेक्ट्रेट में डीएम के अलावा डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद सदर एसडीएम मनोज कुमार निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय, सदर प्रभारी एसडीपीओ विनोद रावत के अलावा काफी संख्या में एनसीसी कैडेट वहां के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post a Comment